दुमका: बाल विवाह के विरुद्ध आंगनबाड़ी कर्मियों एवं बाल विकास परियोजना कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
बासुकीनाथ: सोमवार को जरमुंडी प्रखंड में कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन एवं ग्राम साथी के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड क्षेत्र से बाल विवाह उन्मूलन को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय जरमुंडी की महिला पर्यवेक्षिका चंदना पाल की अगुवाई में जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से लेकर जरमुंडी बाजार एवं बासुकीनाथ क्षेत्र तक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका चंदना पाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र को पूरी तरह से बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सामाजिक सहयोग की बेहद आवश्यकता है। बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है,एक अभिशाप है। जिसका जड़ से खात्मा नितांत आवश्यक है। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को हमें जड़ से मिटाने के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा।
ग्राम साथी के तारा प्रसाद एवं प्रबंध न्यासी देवानंद कुमार ने कहा कि छोटी उम्र में बच्चे एवं बच्चियों की विवाह से उनके शारीरिक विकास एवम जीवन पर बेहद मानसिक दुष्प्रभाव पड़ता है। बाल विवाह जैसे अपराध के खिलाफ जागरूकता के प्रचार-प्रसार और लोगों को बाल विवाह के सामाजिक और कानूनी जनजागरूकता एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए प्रत्येक को सजगता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने की नितांत आवश्यकता है।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका चंदना पाल एवं ग्राम साथी संस्था की तारा प्रसाद ने मौजूद महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को शपथ दिलाई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखते हुए लोगों को जागरूक बनाएं जिससे कि प्रखंड क्षेत्र से बाल विवाह पर रोक लगाया जा सके।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda