दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त श्री दोड्डे ने विभागीय पदाधिकारियों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली एवं समस्या निराकरण को लेकर पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्य को गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने जनकल्याण के लिए स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, वृद्धावस्था पेंशन, जेएसएलपीएस, पशुधन, कृषि, उद्योग, कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन करने तथा इनके विरुद्ध नई योजनाओं के चयन के लिए कई आवश्यक दिश-निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा, पीएम आवास के तहत जिले में संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने विभाग अंतर्गत संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा अन्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या, मजदूरों की बकाया राशि, प्रधानमंत्री आवास, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, बिरसा हरित ग्राम योजना, मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति, किसान क्रेडिट कार्ड, सोख्ता गड्ढा, दीदी बाड़ी योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan