दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। यह बैठक 4-5 नवंबर 2023 को विश्विविद्यालय में होने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाया गया था। ज्ञात हो यह कॉन्फ्रेंस “एजुकेशन एंड इम्प्लॉयबिलिटी” विषय पर रखा गया है।
बैठक में विभिन्न यूनिवर्सिटी से आमंत्रित किए गये रिसोर्स पर्सन एवम् अन्य आमंत्रित वक्ताओं के आने-जाने एवं ठहरने आदि की व्यवस्था आदि के बारे में चर्चा किया गया एवं इस अवसर पर प्रकाशित होने वाले स्मारिका के प्रकाशन की प्रगति की भी जानकारी आयोजन सचिव डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने दी। स्मारिका के लिए अब तक लगभग 100 शोध पत्र के एब्स्ट्रैक्ट प्राप्त हो चुके हैं।
इस बैठक में इकांफ्रेंस के आयोजक डॉ जैनेंद्र यादव, कुलसचिव डॉ संजय कुमार सिन्हा, कार्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा आयोजन समिति की संयुक्त सचिव प्रो अमिता कुमारी, कोषाध्यक्ष डॉ राजेश यादव, और डॉ राजीव कुमार उपस्थित थे। कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।

छात्र -छात्रा उत्साह से कर रहे हैं स्वागत की तैयारी

स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राएँ अतिथियों के स्वागत के लिए परंपरागत लोटा पानी की तैयारी कर रहे है। साथ ही साथ वे कुलगीत, संताली नृत्य, स्वागत गान एवम् समापन समारोह के लिए अपने अन्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटे है। कांफ्रेंस की कल्चरल कमिटी की संयोजक डॉ पूनम हेंब्रम ने छात्र छात्राओं की तैयारी का मुआयना किया एवम् आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर विभाग के शोध छात्र वैशाली बरियार, करुणा राम , स्निग्धा, अभिनव कुमार उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan