दुमका (शहर परिक्रमा)

सामूहिक प्रयास से हम भारत को एक स्वच्छ व सुंदर राष्ट्र बना सकते हैं: सुनील सोरेन

दुमका: केंद्रीय संचार ब्यूरो, दुमका द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्वच्छता ही सेवा व मेरी माटी मेरा देश इत्यादि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम, रैली व शपथ जिले के प्लस टू हाई स्कूल, शिकारीपाड़ा में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय भाजपा सांसद सुनील सोरेन शामिल हुए।
इस अवसर पर बोलते हुए स्थानीय भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि सामूहिक प्रयास से हम भारत को एक स्वच्छ व सुंदर राष्ट्र बना सकते हैं।
स्थानीय भाजपा सांसद श्री सोरेन ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना कारीगरों के लिए वरदान है। हुनर सीखना अच्छी बात है और सभी छात्रों का यह लक्ष्य होना चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ हुनर भी सीखें यह उन्हें जीवन में जरूर लाभ देगा।


स्थानीय भाजपा सांसद सोरेन ने उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब के इंजीनियर, डॉक्टर, ऑफिसर्स अपने काम के साथ-साथ खेती-किसानी और विभिन्न तरह के पारिवारिक ट्रेड के साथ भी जुड़े रहते हैं जिससे पंजाब को एक विकसित राज्य बनने में बहुत मदद मिली।
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत कारीगरों को प्रोत्साहित करने हेतु इस अवसर पर शिकारीपाड़ा के विभिन्न ट्रेड से जुड़े कारीगरों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया व उन्हें अंगवस्त्र व विभाग का टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय भाजपा सांसद सोरेन के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ लिया गया तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना व एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि पर जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर बोलते हुए नमिता बास्की मुखिया शिकारीपाड़ा, दुमका ने कहा कि “मेरी माटी मेरा देश” अभियान देश को एक कड़ी में जोड़ने में सफल हो रहा है और जनता के बीच देश भक्ति की भावना संचारित कर रहा है।
पूर्वी देवी, वार्ड मेंबर शिकारीपाड़ा, दुमका ने कहा कि स्वच्छ भारत से ही हम एक स्वस्थ एवं सफल भारत की ओर आगे बढ़ सकते हैं ।
कार्यक्रम स्थल पर झारखंड एड्स समिति की ओर से स्टॉल भी लगाया गया तथा एड्स से संबंधित जानकारी वाली किताबें वितरित की गई और लोगों का निशुल्क एड्स टेस्ट किया गया।
एड्स समिति के राकेश कौशिक ने कहा की एड्स से बचाव का अच्छा उपाय एड्स के बारे में समस्त जानकारी रखना है और बचाव के नियमों के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करना है।
देवघर के किशोर बबुआ नाट्य मंडली ने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना से जुड़ी जानकारी से परिपूर्ण एक सुंदर व रोचक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी शाहिद रहमान सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं आम जनता व शिक्षकों आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan