दुमका: सीएसआर से संबंधित बैठक संपन्न
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में सीएसआर से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में पुस्तकालय, एसपी कॉलेज में लड़कों के लिए पुस्तकालय तथा राजकीय पुस्तकालय के क्षमता का विस्तार किया जाय। निर्णय लिया गया कि उक्त स्थलों पर पुस्तकालय अधिष्ठापन / क्षमता विस्तार हेतु आवश्यक सिविल कन्स्ट्रक्शन एवं फर्नीचर,सहित पुस्तकालय का अधिष्ठापन कराया जायेगा।
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि भवन प्रमंडल, दुमका से प्राक्कलन तैयार करा लिया जाय एवं पुस्तकालय हेतु आवश्यक सामग्रियों, उपकरणों एवं पुस्तकों की सूची भी तैयार कर ली जाय। साथ ही निदेश दिया गया कि उक्त कार्य हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका एवं NUPPL, Dumka के प्रतिनिधि द्वारा नियमानुसार MOU/Agreement किया जायेगा।
जिला योजना पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर निधि में राशि प्राप्त हुए है। उक्त राशि से वैसे गाँवों में नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जायेगा जहाँ आंगनबाड़ी केन्द्र का अपना भवन नहीं है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan