दुमका: प्रमंडलीय आयुक्त ने किया कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक
दुमका: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा लालचन्द डाडेल, प्रमंडलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका एवं जुगनू मिंज, आयुक्त के सचिव-सह-प्रभारी उप निदेशक, कल्याण, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका में की गई।
सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की ऐजेंडवार समीक्षा की गई।
इस बैठक में दुमका एवं साहेबगंज जिला के परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में संविधान के अनुच्छेद 275 (1) से संबंधित प्रस्ताव, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत Village Development Programme (VDP), PMAJAY योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु योजना प्रस्ताव, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में भूमि संबंधी समस्या, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में विद्युत, पानी, अप्रोच रोड, शौचालय, चाहरदीवारी, सोलर लाइट आदि संरचनाओं का आकलन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों एवं आश्रम विद्यालयों की CBSE सम्बद्धता, विद्यालयों में फायर सेफ्टी का अधिष्ठापन, सरना, मसना, धुमकुड़िया, कब्रिस्तान घेराबन्दी की समीक्षा, प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत भुगतान की अद्यतन स्थिति, बिरसा आवास योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री पशुधन योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की प्रगति, छात्रावासों का मररम्मति/जीर्णोद्धार की प्रगति, AC/DC विपत्रों का समायोजन आदि सभी योजनाओं का जिलावार समीक्षा की गई।
आयुक्त द्वारा प्रमंडल के सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि विभागीय निदेशानुसार सभी योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय कराना सुनिश्चित करें। कहीं भी कोई समस्या हो तो अपने-अपने जिले के उपायुक्त के माध्यम से विभाग को अवगत कराएं ताकि उक्त समस्याओं का निराकरण किया जा सके। योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं दूसरी बैठक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा हेतु गई।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी/शौचालय/विद्युत की अद्यतन स्थिति, Village Health & Nutrition Day (VHSND) की समीक्षा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण की समीक्षा, पोषण ट्रैकर, MTC, आर.टी.ई. वितरण की अद्यतन स्थिति, CDPO/महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका, लिपिक आदि के रिक्ति से सम्बन्धित स्थिति की जिलावार समीक्षा प्रमंडल के सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारियो के साथ की गई। आयुक्त लालचन्द डाडेल द्वारा संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारियो को निदेश दिया गया कि विभागीय निदेशानुसार सभी योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति ससमय करना सुनिश्चित करें। नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें और निरीक्षण टिप्पणी जिला के उपायुक्त को उपलब्ध कराएं। योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में लालचन्द डाडेल, प्रमंडलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका, जुगनू मिंज, उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव, संथाल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, दुमका-सह-आयुक्त के सचिव-सह-प्रभारी उप निदेशक, कल्याण संथाल परगना प्रमंडल, दुमका,अमजद हुसैन, प्रशाखा पदाधिकारी, सौरभ कुमार तिवारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, भादू देहरी, आशुलिपिक, बाबूराम हेम्ब्रम एवं जेम्स मालतो, लिपिक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan