देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: झारखंड कांग्रेस द्वारा जिला प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की एक वर्चुअल मिटींग संपन्न

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की एक वर्चुअल मिटींग प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में की गई।
इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी भाग लिया। वर्चुअल बैठक में मुख्यतः संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन की पूर्णता की समीक्षा तथा अग्रणी संगठनों विभाग/प्रकोष्ठों की समीक्षा एवं प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त अन्य आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की गई।
इस वर्चुअल मिटींग में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय कांग्रेस कार्यालय में जुड़ कर भाग लिया। बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने बैठक के मुख्य विन्दुओं पर समीक्षोपरान्त निर्देश देते हुए कहा कि अगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने की बात कही तथा बुथ स्तर कमिटी कराने का काम प्रारंभ कर एक सशक्त व्यक्ति को बुथ अध्यक्ष तथा बुथ लेवल ऐजेंट बनाना है। लोक सभा स्तरीय नियुक्त प्रभारी एवं संयोजक समन्वय कमिटी के साथ बैठकें कर ली है तथा आगे के कामों में लग चुके हैं। हमें संगठन का एक बेसिक कार्यकर्ताओं का फौज तैयार कर लेना है ताकि आसानी से चुनाव जीत सकें। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सेवा दल,एनएसयूआइ,के साथ संगठन विभाग तथा प्रकोष्ठों के सारी कमिटियों को सक्रियता लाई जाए। सोसल मिडिया, जिला प्रवक्ता, कंट्रोल रूम,मिडिया रुम,आदि सिस्टमों को दुरुस्त किया जाए।आगे पार्टी निर्देशित कार्यों एवं कार्यक्रमों को करते रहें।
इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य सरोलिया, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, जिला पदाधिकारी गणेश दास, राहुल राज आदि मौजूद थे।