दुमका: हूल बेसी ने किया आदिवासी छात्र के निर्मम हत्या की घोर निंदा
दुमका: गोटा भारोत सिद्धो कान्हु हूल बैसी दुमका के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में दिनांक 22/10/23 को हंसडीहा थाना अंतर्गत कुडबाहाट निवासी वर्ग दशम के आदिवासी छात्र आनंद लाल सोरेन की निर्मम हत्या की घटना का घोर निंदा की गई और साथ ही प्रशासन से आग्रह किया कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी दोषियों के उपर यथा शीघ्र कारवाई करते हुए उचित सजा दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। साथ ही मृतक के आश्रितों को सरकार द्वारा उचित मुवावजा दिया जाए।
बैठक में पी के हेम्ब्रम, सनातन मुर्मू, डॉ. ए.एम. सोरेन, गमालियल हांसदा, सुहागिनी मुर्मू, दीना टुडू, सुलेमान मरांडी उपस्थित थे।
बैठक का संचालन बैसी के सचिव ईमानुएल सोरेन ने किया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan