दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के दवाइयों की उपलंधता, बोर्न केयर यूनिट समेत अन्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्डो में तय चिकित्स के समयवार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रबंधक से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक उपकरणों का आकलन कर उन सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए हरसंभव मदद को तैयार है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि जिला का प्रमुख अस्पताल होने के नाते दूर दराज के ग्रामीण बेहतर इलाज के लिए आते है। उन्हें उचित चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराए। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ.बच्चा प्रसाद सिंह,अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan