देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इनरव्हील क्लब द्वारा “कैंसर जागरूकता रैली” का आयोजन


इनरव्हील क्लब, देवघर द्वारा दिनांक 30.10.23 को क्लब की अध्यक्ष सारिका साह व सचिव अर्चना भगत की अगुवाई में कैंसर “जागरूकता रैली” निकाली गई जिसमें क्लब के सदस्यों के अलावा देवघर शहर के अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, तथा डॉक्टर्स शामिल हुए। क्लब की ओर से आमंत्रित मुख्य अतिथि एस डी ओ दीपांकर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा उपस्थित बच्चो को संबोधित भी किया ।
उन्होंने बच्चों और शामिल सदस्यों से आग्रह किया कि अगर आप रैली में शामिल हो रहे हैं तो सिर्फ रैली में शामिल होना काफी नही है बल्कि इसकी जागरूकता अपने घर में भी फैलाए ।अपने माता-पिता से चर्चा करें और इसकी अधिक जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करके आप इसके बारे में अच्छे से समझ सकते हैं कि कैंसर जानलेवा है।


इसके पश्चात आमंत्रित अतिथि जिला सिविल सर्जन डाक्टर रंजन सिन्हा ने उपस्थित सभी जनों को संबोधित किया तथा कैंसर के बारे में और अधिक जानकारी दी ।
उनके साथ मंच पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गोपाल बर्नवाल, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. गोपाल जी शरण, डॉ. परमजीत कौर, डॉ अर्पिता गांधी, डॉ दिव्या, शहरी स्वास्थ्य पदाधिकारी सुनील त्रिपाठी, रेड क्रॉस के सचिव पीयूष जायसवाल एवं अन्य उपस्थित थे।


यह कार्यक्रम मुख्य रूप से महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई। क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि पढ़ी-लिखी जागरूक महिलाएं भी इग्नरेंस के कारण कैंसर की शिकार आसानी से हो जाती है और जब तक इसकी भयावहता का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
इसलिए इनर व्हील क्लब देवघर वर्ष में एक या दो बार डॉक्टर्स की मदद से कैंप का आयोजन करती है जिसमें स्तन कैंसर की जांच खुद से कैसे करें यह बतलाया और सिखाया जाता है तथा गर्भाशय कैंसर के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
कैंसर अवेयरनेस से संबंधित जागरूकता के लिए क्लब बीच-बीच में कई स्कूलों में भी जाकर बच्चियों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करती है। बच्चियों को कैंसर रोधी टीका भी लगवाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का मानना है कि 40 की उम्र के बाद हर साल या छह महीने में महिलाओं को मैमोग्राफी और पेप्समीयर टेस्ट कराना चाहिए क्योंकि कैंसर एक ऐसा रोग है जो पहले स्टेज में कोई सिग्नल नहीं देता और जब तक इसका पता चलता है बहुत देर हो चुकी होती है तभी तो इस साइलेंट किलर कहा जाता है।
जागरूकता रैली शहर के आर मित्रा हाई स्कूल से 8:30 बजे रवाना हुई व टावर चौक होते हुए राय एंड कंपनी पहुंची। पुनः घूमते हुए वापस आर मित्रा हाई स्कूल में आकर समाप्त हुई।
रैली के लिए जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग, आर मित्रा हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पंकज सर तथा अरविंद जजवाड़े, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव पीयूष जायसवाल तथा सांदीपनि स्कूल की प्राचार्य का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ ।
रैली में स्कूली बच्चियों ने तथा सदस्यों ने अपने हाथों में कैंसर जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखे बैनर ले रखे थे और उनका नारा भी लग रही थी।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष व सचिव के अलावे रश्मि रंजन झा, एडिटर कंचन मूर्ति साह, आई एस ओ ज्ञानी मिश्रा, सदस्य रूपा छावछारिया, रेखा सिंघानिया, श्वेता केशरी, नमिता भगत, डॉ मंजु बैंकर, डॉ के पल्लवी, डॉ चेतना भारती तथा अन्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्षा ने स्वास्थ्य विभाग देवघर, रेड क्रॉस सोसाइटी, आर-मित्रा हाई स्कूल, सान्दीपनि स्कूल, आई एम ए देवघर, नर्सिंग स्टूडेंट्स, देवघर प्रशासन तथा उपस्थित सभी जनों का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।