दुमका: ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए एसकेएमयू की टीम रवाना
दुमका: कोलकाता में आयोजित होने वाली ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की 19 सदस्यीय छात्रों की टीम रवाना हो गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ बिमल प्रसाद सिंह, कुलसचिव डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डीएसडब्लू डॉ. संजय कुमार सिंह, क्रीडा पदाधिकारी डॉ. शम्श तबरेज खान, सीसीडीसी डॉ. बिजय कुमार आदि ने टीम को विदा किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 नवंबर से हो रही है और एसकेएमयू का पहला मैच 2 नवम्बर को कोल्हान विश्वविद्यालय से होगी।
एसकेएमयू के 19 सदस्य वाले टीम का नेतृत्व विरेंद टुडू कर रहे हैं और टीम में दिनेश टुडू, सुशील हांसदा, संतोष हांसदा, जेम्स मरांडी, रमेश टुडू, बंधू तिर्की, मंडल हेम्ब्रोम, प्रदीप लाकरा, पिंटू कुजूर, सानु कुमार हांसदा, सुशील टुडू, समीर बेसरा, लोरेन्स टुडू, लाइसें टुडू, अजय टुडू, बिनय सोरेन, आकाश सोरेन, जेठ टुडू और गिलेस्टन मुर्मू शामिल हैं। कुलपति प्रो. डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना और निष्पक्षता के साथ खेलने का सन्देश दिया। विश्वविद्यालय के क्रीडा पदाधिकारी डॉ. शम्श तबरेज खान ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए विदा किया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan