दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: प्रवासी मजदूरों का सुरक्षित पलायन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बासुकीनाथ: गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी दुमका, प्रवासी सहायता एवं सूचना नेटवर्क नई दिल्ली एवं जिला श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं विकास विभाग दुमका के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम+ पंचायत चमरबहियार में प्रवासी मजदूरों का सुरक्षित पलायन विषय पर एक जागरुकता कार्यक्रम सामुदायिक नेता सलीम किस्कू की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। बैसी की ओर से सुलेमान मरांडी ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को मजदूरों के हक और अधिकार विषय पर अपनी बात रखते हुए सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन हेतु पंजीयन करने के लिए अनुरोध किया। ग्रामीणों के उत्थान के लिए झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को योजना का लाभ लेने के लिए भी अनुरोध किया।
कार्यक्रम में शिवलाल किस्कू, राजेश किस्कू, शिवाधन मरांडी, सोम टुडू, रसिक मरांडी, नीबूलाल मुर्मू, महालाल किस्कू, सनत किस्कू, उनीलाल किस्कू, अमित सिंह उपस्थित थे।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda