दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: दो दिवसीय सेमिनार संपन्न

दुमका: सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका में रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेल के दत्तावधान प्रतिष्ठित जर्नल में रिसर्च पेपर कैसे प्रकाशित कराएं विषय पर चल रहे सेमिनार गुरुवार को संपन्न हो गया।
कार्यक्रम का आरम्भ साइंस फैकल्टी के डीन एवं रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेल के समन्वयक डॉ. अब्दुस सत्तार के स्वागत भाषण के साथ हुआ. उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया। अंतिम सत्र में कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेल के सदस्यों का सराहना करते हुए लगातार छात्र हित में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराने का सलाह दिया।
यहाँ बता दें जब से कुलपति डॉ. सिंह ने प्रभार संभाला है विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित कराये जा रहे है। अंतिम दिन बतौर रिसोर्स पर्सन जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रो. कौशल किशोर ऑनलाइन जुड़े और व्याख्यान दिया। तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. कौशल किशोर ने शोधार्थियों को शोध के विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं को बताते हुए कहा शोध करते समय एक शोधार्थी को तटस्थ निरीक्षण द्वारा तथ्यों का उनके वास्तविक रूप में संकलन और विश्लेषण कर निष्कर्ष तक पहुँचना चाहिए।
अंत में विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीलेश कुमार ने कार्यक्रम के अध्यक्ष, सभी प्रतिभागियों एवं अन्य को धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan