दुमका: धूमधाम से मनाया गया भारत स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस
दुमका: भारत स्काउट एवं गाइड, दुमका द्वारा मंगलवार को वरीय उपसभापति दिवाकर महतो की अध्यक्षता एवं जिला सचिव विजय कुमार दूबे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय दुमका में भारत स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। भारत स्काउट एवं गाइड ध्वज का ध्वजारोहण के बाद स्काउट एवं गाइड के बीच मैसेंजर ऑफ पीस थीम पर आधारित एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्ससिलेन्स दुमका के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह ने स्काउट एवं गाइड को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड के लिए सेवाधर्म सबसे श्रेष्ठ है। भारत स्काउट एवं गाइड का प्लेटफार्म एवं प्रशिक्षण बच्चों में सेवाभाव, राष्ट्रधर्म एवं अनुशासन की नींव डालता है।बहुत खुशी की बात है कि भारत स्काउट एवं गाइड संस्था आज हर्षोल्लास से भारत स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस मना रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारत स्काउट एवं गाइड दुमका के वरीय उपसभापति दिवाकर महतो ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विद्यालयों में भारत स्काउट एवं गाइड की यूनिट सक्रिय रूप से क्रियाशील होनी चाहिए।श्री दिवाकर ने कहा कि आज स्काउट के जनक लार्ड बेडेन पावेल को नमन करने का भी दिन है। भारत मे स्काउटिंग की शुरूआत करने में न्यायधीश विलियम बोस,पंडित मदन मोहन मालवीय, पंडित हृदय नाथ कुंजरू, पंडित श्रीराम बाजपेयी एवं एनिबेसेन्ट का भी मत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने बताया कि भारत मे स्काउटिंग की शुरुआत 1908 में जबकि गाइडिंग की शुरूआत 1911 में होई थी। देश स्वतंत्र होने के बाद 07 नवम्बर 1950 को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में विधिवत रूप से भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना की गई।
चित्रांकन प्रतियोगिता में स्काउट सेक्सन में प्रथम स्थान प्लस टू जिला स्कूल, दुमका के छात्र सुजीत बास्की, द्वितीय स्थान प्लस टू जिला स्कूल, दुमका के छात्र शंकर प्रसाद धीवर, तृतीय स्थान श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, दुमका के छात्र अंकित कुमार ठाकुर ने प्राप्त किया, जबकि गाइड सेक्शन में प्रथम स्थान प्लस टू बालिका विद्यालय दुमका की छात्रा सोनी कुमारी, द्वितीय स्थान निकिता कुमारी एवं तृतीय स्थान तबिता मुर्मू ने प्राप्त किया जिन्हें मुख्य अतिथि डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह,वरीय उपसभापति दिवाकर महतो, कोषाध्यक्ष मानुवेल सोरेन,सम्मानित अतिथि पूर्व प्रभारी प्राचार्या विभा कुमारी, श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय के स्काउट मास्टर नाजिर मुर्मू, प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय के स्काउट मास्टर सलीमुद्दीन एवं प्लस टू जिला स्कूल दुमका के शिक्षक विद्यासुंदर नन्दी ने अपने करकमलों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर सहायक स्काउट मास्टर सह जिला संगठन आयुक्त अनुराग नन्दन,सीनियर स्काउट गुलशन विश्कर्मा, हरिमोहन, तुषार भारती, चंदन मंडल एवं सीनियर गाइड छोटी मुर्मू, जुली हांसदा एवं ज्योतिकिरण के अलावे कई स्काउट एवं गाइड उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan