दुमका: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
दुमका: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियानके तहत् मंगलवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एनी एलीजाबेथ टुडू के निर्देश पर जिले के सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय सभागार मे प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेश प्रसाद भंडारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार के उपस्थिती मे टीबी मुक्त पंचायत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने शपथ लिया, डी पी सी कमाल पिंटू एवं पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पिनाकी रंजन मोदक द्वारा टीबी बिमारी के लक्षण और ईलाज एवं निक्षेय पोषण योजना से मिलने वाला सहायता और निक्षेय मित्र बनकर टी बी मरीज को गोद लेकर उसकी सहायता करने के बारे मे जानकारी दी गई एवं टीबी मुक्त पंचायत कार्योजना को लेकर जागरूक किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री महोदय का लक्ष्य भारत को 2025 तक लेकिन झारखंड सरकार 2024 तक टीबी मुक्त बनाने हेतु पंचायत प्रतिनिधि की अहम भागीदारी हो एवं TB FREE PANCHAYAT का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसके लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में PPM Co-ordinatore सुदीप कुमार सिंह, STS फ्रांसिस बबलू सोरेन, एसटीएलएस उज्वल सोरेन, लैब टेक्नीशियन मो जावेद एवं मो शहजादा, मुकेश कुमार प्रोग्राम लीडर पिरामल स्वास्थ्य, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan