दुमका: अबुआ आवास के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने की प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में गुरुवार को अबुआ आवास योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गईं। उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब गृहविहिन, कच्चे घरो मेें रहने वाले गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य संपोषित योजना के रूप में अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी गई है।
आगामी 15.11.2023 से 29.12.2023 तक आयोजित होने वाले “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से लिए जाने वाले आवेदनों के आधार पर अबुआ आवास योजना के लाभुकों का चयन किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों की अवधि में झारखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 लाख आवास का निर्माण किया जाना है। इस योजना के तहत लाभुक द्वारा स्थानीय सामग्री तथा डिजाइन का उपयोग करते हुए तीन कमरे के आवास का निर्माण न्यूनतम 31 वर्ग मीटर मे किया जाएगा, जिसमें स्वच्छ रसोईघर भी शामिल है। घरों को अनिवार्य रूप से परिवार की महिलाओं के नाम पर पंजीकृत किया जाएगा। प्रति यूनिट आवास की सहायता राशि 2 लाख रूपए होगी। घर के निर्माण के लिए यूनिट सहायता राशि के अलावा मनरेगा के तहत अधिकतम 95 मानव दिवस अकुशल मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान है। मापदंडों के आधार पर लाभार्थियों की पहचान, चयन तथा संबंधित ग्राम सभा के द्वारा चयनित लाभार्थियों का सत्यापन किया जाएगा।
लाभार्थी चयन के मापदण्ड कुछ इस प्रकार है:- कच्चे घरों में रहने वाले परिवार, आवास विहिन एवं निराश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के परिवार, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार, कानूनी तौर पर रिहा किेये गये बंधुवा मजदूर, वैसे परिवार, जिन्हें राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना/बिरसा आवास योजना/इंदिरा आवास योजना इत्यादि आवास का लाभ नहीं दिया गया हो। इसके अतिरिक्त और भी अन्य मापदंड है।
पात्रता मापदंड के अनुसार लाभार्थी की स्थाई प्रतीक्षा सूची ग्राम सभा में तैयार की जायेगी। प्राथमिकता सूची को पंचायत ग्राम टोला के बीच व्यापक रूप से प्रचारित करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। किसी प्रकार की शिकायतों का निराकरण प्रखण्ड, अनुमण्डल/जिला स्तर पर किया जायेगा। साथ ही जिला स्तर पर एक अपीलीय कमिटि का गठन किया जायेगा।
बैठक में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के माध्यम से अबुआ आवास योजना के आवेदनों के संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि 15 नवम्बर 2023 से पूर्व व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए संदीप कुमार, आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan