दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त ने की दीपावली एवं छठ पर्व को प्रदूषण मुक्त तरीके से मनाने की अपील

दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शुक्रवार को जिलावासियों से दीपावली एवं छठ पर्व आदि विभिन्न त्यौहार को प्रदूषण मुक्त तरीके से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दुमका जिले के शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता स्तर इस वर्ष ‘अच्छी या संतोषप्रद’ (Good or Satisfactory-1-50 and 51-100) श्रेणी में आते हैं, वहाँ अन्य वैसे पटाखों की ही बिक्री की जा सकेगी जिनकी ध्वनि सीमा 125 dB (A) से कम हो। साथ ही दीपावली के दिन पटाखे मात्र दो घंटे शाम 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही चलाये जा सकेंगे।
जो भी व्यक्ति उक्त निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाये जायेंगे उन पर IPC की धारा 188 एवं वायु प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा 37 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत् विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।जिले में दीपावली, छठ, क्रिसमस,नव वर्ष आदि त्योहारों के समय पटाखे मात्र दो घंटे तक ही चलाये जा सकेंगे।
दीपावली एवं गुरूपर्व पर रात्रि 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, छठ में प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक तथा क्रिसमस एवं नव वर्ष के दिन मध्य रात्रि 11:55 से मध्य रात्रि 12:30 बजे तक पटाखे चलाये जा सकेंगे।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को उक्त निदेशों का पालन कराने हेतु निर्देशित किया। दीपावली, छठ, क्रिसमस, नव वर्ष आदि त्योहारों के अवसर पर Helpline No- 9508250080 का जारी किया गया है, ताकि लोग अपनी समस्या अथवा प्रदूषण से संबंधित शिकायत दर्ज कराने में समर्थ हो।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan