दुमका: दुर्घटना को रोकने के लिये पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर की मदद से की जांच
दुमका (जामा): पावन पर्व दिपावली व छठ पूजा को देखते हुए सड़क दुर्घटना को रोकने एवं अपराध नियंत्रण हेतु शनिवार को जामा थाना पुलिस द्वारा दुमका भागलपुर मुख्यमार्ग के बारापलासी चौक के पास ब्रेथ एनालाइजर की मदद से वाहन चालकों का जांच किया। जिसमें दर्जन भर वाहनों के चालकों को ब्रेथ एनालाइजर में फूंक मरवाकर जांच किया गया। बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए एसआई रविशंकर सिंह ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पर प्रतिबंध लगाने एवं बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने के लिये यह कदम उठाया गया है। चार पहिया सहित ट्रक के चालकों की भी जांच की गयी। जिसमें किसी चालक को शराब के नशे में गाड़ी चलाते नहीं पाया गया। मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve