दुमका: उप विकास आयुक्त ने बालगृह (बालिका), धधकिया का किया औचक निरीक्षण
दुमका: जिले के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने शनिवार को बालगृह (बालिका), धधकिया का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बालगृह के कार्यालय, पुस्तकालय, भोजनालय, आवासन कक्ष, शौचालय एवं क्रीड़ास्थल का निरीक्षण कर उन्होंने इंचार्ज को निर्देश दिया कि बालिकाओं हेतु पुस्तकालय में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तकें सहित प्रेरक पुस्तकें शीघ्र उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने आवासित बच्चियों के कौशल विकास हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, सिलाई कटाई शीघ्रताशीघ प्रारंभ करने का निर्देश दिया। बच्चियों को स्मार्ट क्लास हेतु डिजिटल टीवी का बीस दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर बालगृह के बालिकाओं को मिठाईयां एवं पटाखे वितरण करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
निरीक्षण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, जिला समाज कल्याण कार्यालय से सुधाकर केशरी, जिला बाल संरक्षण इकाई के निक्कू कुमार साह, मो इब्नुल हसन, बालगृह की इंचार्ज कुमारी अपर्णा सहित बालगृह की सभी कर्मी शामिल थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan