दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: नवाडीह में लगा विराट काली का मेला

बासुकीनाथ: जरमुंडी के नवाडीह गांव में बुधवार को वार्षिक विराट काली का मेला का आयोजन हुआ। नवाडीह के विराट काली के मंदिर में प्रत्येक वर्ष दीपावली में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित किया जाता है। जहां नवाडीह के निवासियों सहित आसपास के श्रद्धालु मां काली की पूजा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। विराट काली नवाडीह मेला का इतिहास दशकों पुराना है। प्रत्येक वर्ष दीपावली के तीन दिन बाद विराट काली मेले का आयोजन होता है। बुधवार को लगी विराट काली मेला में सभी तरह की दुकानें लगी हुई थी। जिसमें चाट, चाउमीन, चनाचुर, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, बच्चों के लिए मिट्टी से बने विभिन्न प्रकार के खिलौने, झूले एवं अन्य वस्तुएं मेला में आने वाले लोगों के लिए मौजुद था। देर शाम में बाजे गाजे के साथ मां काली के प्रतिमा का विसर्जन बासुकीनाथ के पवित्र शिवगंगा सरोवर में किया गया। नवाडीह निवासियों ने मां काली को नम आंखों से विदाई दिया।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda