दुमका: प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
दुमका: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में गुरुवार को प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें निशुल्क साइकिल वितरण योजना, छात्र-छात्राओं की संख्या, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना इत्यादि शामिल थे। इस दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी से सरकारी योजनाओं के योग्य लाभुकों के बीच वितरण से संबंधित विभिन्न जानकारियां ली और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि 130800 छात्र छात्राओं को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृति दी गई है। निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 के 13701 छात्र-छात्राओं, वर्ष 2021-22 के 14496 छात्र-छात्राओं एवं वर्ष 2022-23 के 15772 छात्र-छात्राओं को तत्समय कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत 4500 रुपए साइकिल क्रय हेतु दिया जाएगा। इसी क्रम में वर्ष 2023- 24 में कक्षा 8 में अध्यनरत 21665 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित किया जाएगा।
इसके बाद उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा की, जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के 35 लाभुकों के बीच 278000 रूपए राशि का भुगतान किया जाएगा, अनुसूचित जाति के 34 लाभुकों को 304000 रूपए राशि का भुगतान किया जाएगा तथा पिछड़ी जाति के 97 लाभुकों को 1057000 का भुगतान किया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan