देवघर: श्याम कीर्तन मंडल भवन में मनाया गया प्रभु श्री श्याम का जन्मदिन
आज कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के शुभ अवसर पर जो प्रभु श्री श्याम का जन्मदिन भी है पर पूरा श्याम कीर्तन मंडल भवन फूल, जगमगाते बल्ब एवं रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। आज प्रातः 10 बजे बाबा को निशान भक्तों के द्वारा चढ़ाए गए। यह निशान प्रत्येक शुक्ल पक्ष एकादशी को चढ़ाए जाते हैं। दोपहर बाद कोलकाता से आए फूलों के द्वारा बाबा का अद्भुत सिंगार दरबार के मुख्य पुजारी जी के द्वारा किया गया।
रात्रि 9 बजे से ज्योति प्रज्वलित मुख्य यजमान मधुरंजन मालवीय सपरिवार के द्वारा की गई । इसके साथ ही ही भजनों का अथाह सागर हिचकोले खाने लगा सर्वप्रथम गणेश वंदना गजानन सरकार पधारो कीर्तन की सब त्यारी है उसके बाद हमारे गुरुवर की वंदना याद आती है हमें घनश्याम की बेरहम हम दुनिया नहीं कुछ काम की बाबा बैद्यनाथ भोलेनाथ का शिव डमरू वाले को दिल से ना भुलाना तू शंभू त्रिपुरारी की नित्य आरती गाना तू केआह्वान उसके बाद संकट मोचन बजरंगबली अंजनी को लाल निराला रे अंजनी को स्तुति भजनों के माध्यम से की गई। उसके बाद बाबा श्याम का लाल गुलाब के फूलों से किसने तुम्हें सजाया है महक रहा दरबार तुम्हारा इतना इधर लगाया है।, देवघर में जब-जब ग्यारस की शुभ रात जगाई जाती है बैठ के सामने बाबा को हर बात बताई जाती है भजनों की गंगा बहने लगी भक्तों से पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था आनंद इतना लुटा रहा था कि सभी भक्त प्रभु से श्याम से मिलने मिलाने के लिए नाचते हुए गाते हुए मस्ती में झूम रहे थे कि आज सचमुच लखदातार जन्म ले रहा है और इसकी खुशी में मानो पूरा देवघर श्याम मंडल में बाबा के दर्शन को आतुर है।
कोलकाता से आए बाबा के दुलारे भजन गायक अमित सेठ के द्वारा बाबा को अत्यंत ही मनमोहक भजनों के द्वारा रिझाया गया भक्तवत्सल बाबा श्री श्याम सचमुच आज इस उत्सव में अपने भक्तों पर अपना प्यार दुलार इन भजनों के माध्यम से लुटाते जा रहे हैं ऐसा महसूस हुआ
लगभग 12 बजे रात्रि प्रसाद स्वरूप नन्हे बालक जो प्रभु का रूप है के द्वारा जन्मदिन केक काटी गई एवं प्रसाद स्वरूप भक्तों में वितरित की गई प्रातः 4 बजे तक अखंड ज्योत एवं कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा तत्पश्चात आरती होकर आज के इस महोत्सव की पूर्णाहुति हुई।
पूरा मंडल परिवार पूरी कार्यकारिणी सभी पदाधिकारी कर्मचारी एवं सदस्य ही नहीं सभी श्याम भक्तों का तन मन से सहयोग भरपूर मिला तभी यह आयोजन सफल हो पाया।
यह जानकारी मंडल के प्रवक्ता रोहित सुलतानिया ने दी।