देवघर: डीएवी, भण्डारकोला में शोकसभा आयोजित
आज गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, देवघर में
विद्यालय के छात्र शिवम कुमार के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रातः कालीन सभा में शिवम कुमार के तस्वीर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार, शिवम के पिता धर्मवीर बरनवाल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण रखा।
विदित हो की शिवम कुमार विद्यालय के आठवीं का एक मेधावी एवं मृदु भाषी छात्र था। शिवम कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि शिवम कुमार विद्यालय का एक होनहार छात्र था। उसका अचानक हम सबों के बीच से चले जाना विद्यालय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे । उन्होंने बच्चों को डेंगू से बचने के लिए फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनने के लिए कहा,बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाने को कहा। साथ ही घर के आसपास या घर के अंदर साफ सफाई रखने को कहा। घर के कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखने को कहा इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
शोक सभा के बाद विद्यालय में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।
So bad news I can fell really very sad rip sivham kumar