एनसीसी कैडेट्स हमारे राष्ट्र का गौरव, एनसीसी की बहुमुखी गतिविधयां एवं विविध पाठ्यक्रम युवाओं के आत्मविश्वास के साथ साथ सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करता है: दिवाकर महतो
दुमका: 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के कमांडिंग अफसर कर्नल संजय खण्डलवाल एवं सूबेदार मेजर राम सिंह तोमर के निर्देशानुसार एनसीसी दिवस के शुभअवसर पर रविवार 26 नवम्बर को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्ससिलेन्स, दुमका के एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी दिलीप कुमार झा एवं प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय, दुमका के एनसीसी के केयर टेकर अफसर बसंत कुमार के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्ससिलेन्स, दुमका, प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय, दुमका एवं सिधो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका के एनसीसी कैडेटों के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी दिवस पर दुमका शहर में जागरूकता रैली निकालकर दुमकवासियों से संविधान की रक्षा करने एवं शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपील की गई। जागरूकता रैली को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्ससिलेन्स, दुमका के मुख्य द्वार से मुख्य अतिथि के रूप में मैजूद झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो एवं विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में शामिल कैडेट्स एनसीसी जिन्दाबाद, स्वच्छ दुमका सुंदर दुमका, राष्ट्र की सेवा सर्वोपरी,हमारा जीवन राष्ट्र एवं समाज के लिए है समर्पित एवं संविधान हमारा सबसे अच्छा जैसे नारे लगा रहे थे।
रैली में शामिल कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने कहा कि एनसीसी की बहुमुखी गतिविधियां और विविध पाठ्यक्रम युवाओं को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने की कला सिखाता है एवं आत्मविश्वास के साथ जीवन मे सर्वांगीण विकास के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।मुख्य अतिथि श्री दिवाकर ने एनसीसी कैडेटों को राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कई कैडेटों ने राष्ट्र एवं समाज के प्रति ईमानदारी पूर्वक अपना धर्म निभाते हुए खेल और रोमांच के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से राष्ट्र और संगठन को गौरवान्वित किया है। कैडेटों को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट एवं गाइड,दुमका के जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने कहा कि एनसीसी वर्तमान युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक के रूप में ढालने की दिशा में अथक प्रयास जारी रखे हुए है। एनसीसी का प्लेटफार्म देश के युवाओं को चरित्र , साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच, स्पोर्ट मैनशिप तथा निःस्वार्थ सेवा भाव का पाठ पढ़ाता है।
श्री दूबे ने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य है एकता और अनुशासन जिसे सभी एनसीसी कैडेट्स को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए।। एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने कहा कि पहली बार एनसीसी दिवस 1948 में मनाया गया था। पंडित हृदयनाथ कुंजरू समिति की सिफारिश के आधार पर 1948 को एनसीसी की स्थापना हुई थी। एनसीसी अनुशासन में रहकर जीवन जीने की कला सिखाता है। श्री झा ने कहा कि एनसीसी का प्लेटफार्म राष्ट्र के नॉनिहालो को अनुशासित होकर जीवन कौशल को बढाने का अवसर प्रदान करता है। केयर टेकर अफसर बसंत कुमार ने कहा कि एनसीसी सेना में कैरियर बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु उचित वातावरण प्रदान करता है। श्री बसंत ने कहा कि हमे गौरवान्वित होना चाहिए कि हमसभी एनसीसी के अंग हैं।
मौके पर एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, स्काउट गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे, सीटीओ बसंत कुमार, उच्च विद्यालय सहारा के शिक्षक अमित कुमार, सीनियर एनसीसी कैडेट्स सन्नी कुमार, अजीत सोरेन, शुभम अग्रवाल, विष्णु कुमार, राहुल कुमार माँझी, भीमसेन्ट मराण्डी एवं दानवीर यादव के अलावे कई एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan