देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी, कोडरमा में विश्व एड्स जागरूकता दिवस का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा की प्रातः कालीन सभा में एड्स दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में एड्स विषय के बारे में जानकारी देना और उन्हें सुरक्षित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा छठी की आकृति सिंह ने कविता के माध्यम से एड्स के खिलाफ जागरूकता फैलाई। एड्स विषय पर पूरी जानकारी अंग्रेजी भाषण के द्वारा अलीशा सिन्हा ने दिया। हिंदी भाषण के द्वारा ग्यारहवीं की अनिका कुमारी ने एड्स होने के विभिन्न कारणों और उससे बचने के उपाय बताए। एड्स विषय पर प्रश्नोत्तरी ग्यारहवीं विज्ञान संकाय के यशराज ने करवाया। लघु नाटिका के द्वारा कक्षा नवमी की नव्या निर्मल,ऋषिका ,रिया, अमोघ रंजन, अभिनव सिन्हा अंकित,अनुपम कुमारी और कक्षा सातवीं के नीतीश कुमार मिश्र ने एड्स के कारण,उससे बचाव के उपाय और एड्स पीड़ितों के प्रति सामान्य व्यवहार का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि 1दिसंबर को हर साल विश्व ए़ड्स दिवस मनाया जाता है। यह एचआईवी संक्रमण से होने वाली जानलेवा बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बीमारी के खिलाफ दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ समर्थन दिखाने, एड्स से मरने वालों को याद करने और नए संक्रमणों को रोकने के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।
एड्स का कारण है एचआईवी यानी ह्यूमन इम्युनोडिफेशिएंसी वायरस।ये वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम (प्रतिरक्षा तंत्र) पर हमला करता है और उसे इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण या बीमारी झेलने के लायक नहीं बचता। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलका वर्मा, आनंदी प्रसाद ,लक्ष्मी कुमारी ,पवन कुमार और मोहम्मद अली की सराहना की और समय-समय पर बच्चों को इसी तरह जागरूक करते रहने के लिए कहा क्योंकि इलाज से बेहतर रोकथाम और जानकारी है।