देवघर: प्री-मैट्रिक में 70754 व पोस्ट मैट्रिक 12406 बच्चों को छात्रवृति योजना के तहत किया गया लाभान्वित
प्री मैट्रिक के तहत कुल 14,64,39.00 (चौदह करोड़ चौसठ लाख उनचालिस हजार) एवं पोस्ट मैट्रिक के तहत 15,21,35,950.00 (पन्द्रह करोड़ एक्कीस लाख पैंतीस हजार नौ सो पचास) रूपये छात्रों के बीच किया गया वितरितः- उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल के निर्देशानुसार कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक छात्रवृति व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के तहत बच्चों को छात्रवृति डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। इस कड़ी में प्री-मैट्रिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में 70754 (कक्षा 1 से 10 तक) कोटि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को सभी सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत को डीबीटी के माध्यम से कुल 14,64,39.00 (चौदह करोड़ चाैंसठ लाख उनचालिस हजार) रूपये का भुगतान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात किया गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्र-छात्राओं का ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाईन की प्रक्रिया जारी है।