दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: एकेडमिक काउंसिल की आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. बिमल प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक वीसी कांफ्रेंस हॉल में आहूत की गयी। बैठक राजभवन द्वारा अनुमोदित एकल एजेंडा यूजी और पीजी स्तर पर कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी विषय को शामिल करने को लेकर रखा गया था।
ज्ञात हो यूजीसी की और सभी विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया था कि दो क्रेडिट का एक कोर्स यूजी और पीजी स्तर पर कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी विषय के नाम से शामिल करना है। ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा एकेडमिक काउंसिल से अनुमोदन प्राप्त करके उक्त विषय को यूजी और पीजी स्तर के पाठ्यक्रम में शामिल लिया गया है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया की पीजी स्तर पर सेमेस्टर-3 और यूजी स्तर पर सेमेस्टर 5 में कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी नाम से एक विषय की पढाई होगी। उक्त विषय का सिलेबस का अनुमोदन भी मंगलवार को हुए एकेडमिक काउंसिल की बैठक से ले लिया गया। साथ ही साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया की जून 2023 के बाद नामांकित छात्र-छात्राएं इस विषय को यूजी और पीजी स्तर पर एक अतिरिक्त विषय के रूप में अध्ययन कर पायेंगे और इस विषय का अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को 2 क्रेडिट का अलग से एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने एकेडमिक काउंसिल द्वारा लिया गया। इस निर्णय को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी जैसा विषय समुदाय और शैक्षणिक संस्थान को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा।
आज के बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ. संजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. बिनय कुमार सिन्हा, डॉ तारनी प्रसाद सिंह, डॉ. परमानंद प्रसाद सिंह, डॉ. अब्दुस सत्तार, डॉ. जयनेंद्र यादव, डॉ. हसमत अली, डॉ. एस एन अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. बिनोद शर्मा, डॉ. सुशील टुडू, डॉ. निलेश कुमार, डॉ. रीन नीलिमा लकड़ा, डॉ. स्टेफेन राज, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. राजीव केरकेट्टा, डॉ. राजेश यादव, डॉ. अमिता कुमारी, डॉ. एस एल बोंदय, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार दास आदि उपस्थित थे।
उक्त बैठक में विभिन्न कोल्लेजों के प्रचार्य/प्रचार्या ऑनलाइन जुड़े।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan