देवघर (शहर परिक्रमा)

श्री राम मंदिर अयोध्या से लाया गया पूजित अक्षत व कलश देवघर पहुंचा

अक्षत को बाबा बैद्यनाथ को किया गया अर्पित

विहिप घर घर जाकर सभी सनातनी को करेगा आमंत्रित

प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के पूजित पवित्र अक्षत (पीला चावल) व कलश को लेकर विहिप के देवघर संगठन मंत्री देवीलाल मुर्मू मंगलवार की सुबह 5 देवघर पहुंचे। जिसके बाद श्री राम मंदिर अयोध्या से लाय गए पवित्र अक्षत कलश को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मंत्रोउच्चारण कर पूजित कर अर्पित किया गया। काफी संख्या में विहिप व स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूरे हर्षोल्लास के साथ जयकारा लगाते हुए विहिप व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक कार्यकर्ता कलश को माथे पर लेकर बाबा मंदिर से शिवलोक परिसर पहुंचे। बजरंगबली मंदिर प्रांगण में भक्तों के दर्शन एवं पूजन हेतु कलश को रखा गया है। इस बाबत विहिप के जिला मंत्री विक्रम सिंह ने बताया कि यह अक्षत पत्र और राम चित्र देवघर जिले के 10 प्रखंड व दो नगर में भेजा जाएगा। उसी दिन इसको लेकर जिला बैठक देवघर संघ कार्यालय में रखा गया है। जबकि 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक प्रत्येक प्रखंड में एवं 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत में पंचायत बैठक रखा गया है। जिला मंत्री ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित सभी अनुषंगी संगठन के कार्यकर्ता 1.20 लाख से अधिक सनातनी घरों में पूजित अक्षत आमंत्रण पत्रक लेकर पहुंचेंगे कार्यकर्ता। विश्व हिंदू परिषद आह्वान करता है कि सभी सनातनी अपने प्रमुख मठ मंदिरों में 21 से 22 दिसंबर तक धार्मिक अनुष्ठान हरि कीर्तन एवं भजन करें और उसी दिन की संध्या अपने अपने घर के आगे कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाएं।

मौके पर विहिप प्रांत सह मंत्री रामनरेश सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विगेंद्र कुमार, जिला प्रचारक नीरज कुमार, विभाग कार्यवाह अरुण झा, जिला व्यवस्था प्रमुख विनय बरनवाल, सुनील गुप्ता, नगर संघ चालक रोहित बरनवाल, नगर कार्यवाह डॉ आनंद वर्धन, बजरंग दल जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला गौरक्षा प्रमुख संजय देव, सहसंयोजक अंजनी गौरव सिंह, सामाजिक समरसता प्रमुख अशोक चौधरी, प्रभाकर शांडिल्य, भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाडे, मनोज मिश्रा, शुभम खवाडे, विक्की बल्सय, संजय चौधरी, कमलेश रस्तोगी, अजीत सिंह, सुजीत सिंह, अखिलेश मोदी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं भक्त उपस्थित थे।