देवघर: दूसरे स्कूल ओलंपिक गेम्स चैंपियनशिप के कप का अनावरण
7 से 9 दिसंबर तक कुमैठा स्टेडियम में चलने वाले दूसरे ओलंपिक गेम्स के लिए आज कप का अनावरण किया गया। अनावरण के मुख्य अतिथि देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े थे जबकि विशिष्ट अतिथि देवघर जिला खेल पदाधिकारी संतोष यादव थे।।अनावरण से पहले शारदा योगा डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति किया गया जो की ओलंपिक गेम्स के थीम पे आधारित था।।अनावरण के बाद विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी,जेसी राज और नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों को जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
ज्ञात हो कि इस गेम्स में कुल 12 गेम्स एथलेटिक्स, कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, कराटे, चेस, रस्साकसी, टेनिस बॉल क्रिकेट, योगा, फोक डांस का आयोजन होगा जिसमे करीब 45 स्कूल के 2000 से ज्यादा बच्चे खेल में भागीदारी करेंगे। इस बार विजेता और उपविजेता दोनो को ट्रॉफी दिया जाएगा। 7 दिसंबर को बैडमिंटन , कबड्डी, कराटे का खेल होगा बाकी खेल 8 और 9 को होगा। इसके साथ ही सबसे ज्यादा जो स्कूल के खिलाड़ी भाग लेंगे उनको सबसे अच्छा मार्चपास्ट करने वाली टीम और सबसे ज्यादा अनुशासन वाली टीम को भी ट्रॉफी दिया जाएगा।
यह प्रतियोगिता देवघर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े के नेतृत्व में कराया जा रहा जिसके सीईओ आशीष झा, आयोजन सचिव संजय मालवीय, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र देव, विजय प्रताप सनातन, बीरेंद्र अग्रवाल, जेसी राज, ऋषि राज, मनीष पाठक, मयूरी गुप्ता, राजेश रंजन, आलोक कुमार, गिरधारी यादव, रविकेश सिंह, आलोक बोस, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, नीरज, यश गुप्ता, बजरंगी, बिप्लव, राहुल साहा, अंकेश कुमार, राजीव कुमार, लखेश्वर मंडल के साथ सभी खेल के अध्यक्ष सचिव और ओलंपिक संघ के सदस्य लगे हुए हैं।