दुमका: कृषि मंत्री ने किया शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ
दुमका: थर्ड दुमका ऑल इंडिया फिडे शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया।
अपने संबोधन में कृषि मंत्री बादल ने कहा कि दुमका में इस तरह का आयोजन होना झारखंड राज्य के लिए गौरव की बात है। मंत्री बादल ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस टूर्नामेंट के निदेशक सह संथाल परगना प्रक्षेत्र पूरा क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि अत्यंत अल्प समय में किसी टूर्नामेंट को आयोजित करने का निर्णय लिया गया परंतु जिला शतरंज संघ दुमका के पदाधिकारी सदस्यों के अथक सहयोग से टूर्नामेंट को ससमय प्रारंभ किया जा सका है।
मौके पर उपस्थित जिला परिषद् अध्यक्षा जॉयस बेसरा ने कहा कि दुमका के बच्चों को उनके खेल को निखारने के लिए यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण मंच मिला है। उन्हें प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा।
दीपक कुमार, झारखंड राज शतरंज संघ, जो चीफ आर्विटर की भूमिका में है। उन्होंने अपने संबोधन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के नियम और शर्तों से अवगत कराया। सहायक निर्णायक की भूमिका में जयंत कुमार भुइयां टाटा, प्रभात रंजन धनबाद अरुण कुमार रांची एवं जया रत्न श्री बोकारो खेल का संचालन कर रहे हैं।
इस टूर्नामेंट में ग्रैंड मास्टर तेज कुमार कर्नाटक सप्तर्षि राय चौधरी बंगाल एवं इंटरनेशनल मास्टर निलेश शाह सहित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पुत्र विश्वजीत एच सोरेन भी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट के उद्घाटन में नूर मुस्तफा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विजय कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अतिन कुमार, नगर थाना प्रभारी, डॉक्टर तुषार ज्योति, सार्जेंट मेजर दुमका उपस्थित थे।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला शतरंज संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद शाह, हरिलाल प्रसाद, मिठू पांडे, दीपक अग्रवाल, शिशिर घोष, डॉ मनोज कुमार घोष, दाउद अली, दीपक शाह, राजेश मिश्रा, प्रेम कुमार, राधे भालोठिया सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पूरे सत्र में मंच का संचालन उमाशंकर चौबे सचिव जिला खेलकूद संघ दुमका ने किया। इस टूर्नामेंट मुख्य प्रायोजक डब्ल्यूबीपीडीसीएल, अडानी पावर, एवं दिलीप बिल्डकॉन हैं।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan