दुमका: लगला पंचायत में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन
दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत लगला पंचायत भवन में बुधवार को आत्मा द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आत्मा परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल, सहायक मिट्टी रसायनज्ञ मृत्युंजय कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक समरेन्द्र सिंहा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक मंडल ने कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत कृषकों को पंप सेट, सीड ड्रील, रोटावेटर, स्प्रेयर, कोनोवीडर, पाइप, सीड ड्रम मोबाइल रेन गन इत्यादि मशीनों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाता हैं। विभाग द्वारा रवि मौसम के लिए अनुदानित दरों पर गेहूं, चना, मक्का, मसूर, आदि फसलों का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। आत्मा के द्वारा बीज पूर्ण अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपना फसल लाइन से उचित दूरी पर अवश्य लगाये। जिसमें फसल की पैदावार अच्छी होगी। इससे और उपयोगी हैं फसलों का बीज उपचार अवश्य करना चाहिए। किसान मिट्टी की जांच कर फसल लगावें ताकि पता चल सके कि किस उर्वरक की कमी है। इस मौके पर काफी संख्या में किसान मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve