देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डीएवी, भण्डारकोला की टीम डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना


गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला की टीम क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 10 से 15 दिसंबर तक अलग अलग जगहों पर होगी। ज्ञात हो कि डीएवी के छात्र रह चुके, खेल, युवा मामलों तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयास से डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स को भारत सरकार के खेल-कूद मंत्रालय से मान्यता मिल चुकी है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंडर 14,अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के वॉलीबॉल की टीम डीएवी,एनआईटी जमशेदपुर, वुशू की टीम डीएवी बिस्टुपुर, ताइक्वांडो और कराटे की टीम डीएवी हज़ारीबाग, हैंडबॉल की टीम डीएवी सीसीएल, गिरिडीह, योग की टीम डीएवी हेहल, ऐथलेटिक्स की टीम डीएवी बोकारो,बस और ट्रेन से रवाना हुई।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।