देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: राम लला के मूर्ति स्थापना में 194 पंचायतों के 1.25 लाख परिवारों तक आमंत्रण भेजने का लक्ष्य

दिनाक 10 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में समन्वय की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ, संस्कृत भारती, क्रीड़ा भारती,आरोग्य भारती, सेवा भारती,संस्कार भारती, किसान संघ, मजदूर संघ, , विश्व हिंदू परिषद, अधिवक्ता परिषद, राष्ट्रीय सेविका समिती, भाजपा सहित संघ के 21 विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

विदित हो कि तय कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को राम लला को अपार जन सहयोग से निर्मित भव्य मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाना है। कार्यक्रम की सुरुआत विभाग संघचालक डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला संघचालक गणेश लाल वर्णवाल, विभाग प्रचारक विगेन्द्र तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज चन्द्रवंशी जिला कार्यध्यक्ष डॉ गोपाल जी शरण द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन द्वारा हुआ ।


जिला संघचालक द्वारा वृत प्रतिवेदन के पश्चात प्रांतीय पदाधिकारी मनोज चन्द्रवंशी द्वारा विषय प्रवेश करते हुए कहा कि 14 वर्ष के वनवास के पश्चात जब प्रभु श्री राम अयोधया लोटे थे तो उस उपलक्ष्य में दीपावली मनाई जाती है अब लम्बे इंतजार के बाद अब प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में सुशोभित होने जा रहे हैं। इस पुण्य अवसर पर हर हिन्दू परिवार को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से आमंत्रण कलश तथा अक्षत आया है जिसे हर परिवार तक पहुंचना है। उक्त तिथि को हर हिन्दू परिवार को पर्व के रूप में मनाना है।

उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सभी हिंदूवों को अपने आस पास के मंदिरों को राम मन्दिर का स्वरूप समझकर उसे सजाना है तथा भजन, रामनाम संकीर्तन का कार्यक्रम करना है। विभाग प्रचारक विगेंद्र जी द्वारा सामाजिक समस्याओं पर बौद्धिक के पश्चात कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए योजना बनाई गई जिसमें जिले के 194 पंचायतों के 1.25 लाख परिवारों तक आमंत्रण भेजने का लक्ष्य लिया गया। इसके किये सभी 10 खण्डों तथा 2 नगरों के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष को संयोजक तथा खण्ड/नगर कार्यवाह को सह संयोजक का प्रभार देते हुए उन्हें कलश , आमंत्रण पत्रक भव्य मंदिर की तसवीर और अक्षत सौंपा गया जिसे लेकर स्वयंसेवकों को घर घर पहुँचना है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्व वान स्वयंसेवक, विभिन्न संगठनों के अधिकारी, स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं राम कार्य में अपना तन मन धन अर्पण करने का संकल्प लिए।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से कहा गया कि:-

22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाना है

जिले के सभी 194 पंचायतों के 1.25 लाख परिवारों को आमंत्रित करने का है लक्ष्य

आस पास के मंदिरों को ही राम मंदिर का स्वरूप समझकर हर गाँव मे करना है अनुष्ठान।