मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर डीटीओ ने बस एसोसिएसन एवं सभी बस संचालको के साथ की बैठक
जिला परिवहन पदाधिकारी, देवघर शैलेन्द्र कुमार रजक ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं जिले के सभी बस संचालकों के साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से संबंधित बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों का चयन करने को लेकर बस संचालकों संग विचार-विमर्श किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्र में रह रहे लोगों को शहर से जोड़ने व आवागमन की बेहतर व्यवस्था करने के उद्देश्य से यह योजना की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि रुट निर्धारण इस तरह से किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर के स्कूल, कॉलेज,साप्ताहिक हाट,रेलवे स्टेशन व अस्पताल आने में कोई परेशानी न आये साथ ही इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक,झारखंड आंदोलनकारी,दिव्यांग और विधवा को बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।