देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डेंगू, चिकनगुनिया व वायरल फीवर सहित दूसरे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में डेंगू, चिकनगुनिया व वायरल फीवर सहित दूसरे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए बेड, दवा व जांच के लिए लगातार संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में सदर अस्पताल द्वारा फॉगिंग मशीन डिवाईस का क्रय किया गया है। साथ ही 05 हैंड थर्मल फॉगिंग मशीन, 05 गोल्ड फॉगिंग मशीन एवं 10 मैन्युअल स्प्रे पम्प की खरीदारी की गयी है। इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार फॉगिंग मशीन के खरीदारी को लेकर जिला मद से स्वास्थ्य विभाग को राशि भी हस्तांतरित की गई हैं। वही इस मशीन के माध्यम से अब रोजाना फॉगिंग की जा सकेगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के उन स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर फॉगिंग किया जायेगा, जहां डैंगू मलेरिया का लारवा मिलेगा।