दुमका: ग्राम पंचायत विकास योजना एवं गांव समृद्धि उद्वर्धन परियोजना के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दुमका (जामा): प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर के नेतृत्व ग्राम पंचायत विकास योजना एवं गांव समृद्धि उद्वर्धन परियोजना प्रक्रिया हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में जेएसएलपीएस कर्मी, पंचायत स्तर के फेसिलिटेटर ने भाग लिया। प्रदान संस्था से प्रशिक्षक महेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास योजना का उद्देश्य, गांव समृद्धि उव्दधरन परियोजना क्या है, तैयार करने का चरण एवं इसके अंतर्गत तैयार करने वाले विभिन्न योजना जैसे हकदारी योजना, आजीविका योजना, सार्वजनिक वस्तुएं, सेवाएं एवं संसाधन विकास योजना और सामाजिक विकास योजना पर विस्तार पूर्वक से चर्चा करते हुए सभी को समझाया गया। यह प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भीपीआरपी की जानकारी पंचायत स्तर के फैसिलिटेटर को इस योजना का चरण बद्ध तरीके से जानकारी देना एवं उन योजनाओं को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर चरण बद्ध तरीके से अपलोड करने की प्रक्रिया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया।
मौके पर जेएसएलपीएस से मिनाती सिंह सहित सभी फेसिलिटेटर मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve