आपकी समस्याओं का समाधान और निराकरण को लेकर आयोजित किया जा रहा है आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम: दुमका उपायुक्त
दुमका जिला में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे द्वारा गोपीकांदर प्रखंड के मुसना पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लगाए गए सभी विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया और शिविर स्थल पर मौजूद लाभुकों से उनकी समस्या की जानकारी ली और शिविर के क्रियान्वयन के वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने आमजनों से स्थानीय भाषा में संवाद स्थापित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आपकी समस्याओं का समाधान और निराकरण को लेकर आयोजित किया जा रहा है। राज्य सरकार की विशेष पहल के द्वारा आमजनों को अपने ही पंचायत में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देने के साथ नई योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के विधिवत तरीके के बारे में बताया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आवेदन जमा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आवश्यक दस्तावेज, मोबाइल नंबर फॉर्म के साथ हो ताकि समय पर आपको आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी जा सके।
उपायुक्त ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अबुआ आवास योजना‘ से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि पंचायतों में लगने वाले प्रत्येक शिविर में अलग से काउंटर बनाए गए है। इस योजना का लाभ केवल आवास विहीन परिवारों (जिनके पास एक भी पक्का मकान नहीं है) को दिया जाएगा। इसके तहत तीन कमरों का पक्का मकान और रसोई घर का निर्माण होगा। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को 15 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण प्रदान करने की योजना राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि ‘आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम’ का उद्देश्य राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाना है। उन्होंने लाभुकों से कहा कि वे अपनी समस्याओं को लेकर बेझिझक शिविर में आएं और उनका निराकरण किया जाएगा। पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया, जिसमे गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, पेंशन् योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, छात्राओं के बीच निशुल्क साईकिल वितरण योजना, फूलो झानो आर्शीवाद योजना, सभी लाभुकों को फलदार पौधा प्रदान किया गया
उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया कि वे लाभुकों को योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दें और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि शिविर में पहुंचने वाले किसी भी लाभुक को परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों द्वारा दिए गए आवेदनों की जांच कर मौके पर ही योग्य आवेदनों को स्वीकृत कर लाभान्वित करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करने और आम जनता की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan