दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय में देखा गया विकसित भारत@2047 का लाइव प्रसारण
दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका के सभागार कक्ष में सोमवार को कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह की उपस्थिति में विभिन्न संकाय के संकायाध्यक्ष, पदाधिकारी गण, विभागाध्यक्ष, आदि ने विकसित भारत@2047 का लाइव प्रसारण देखा।
विकसित भारत @2047 कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने प्लान को देश के युवाओं के सामने पेश तो किया ही साथ ही साथ उन्होंने युवाओं से सुझाव मांगे और ‘विकसित भारत @2047: वॉइस ऑफ यूथ’ का नाम दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ये आजादी का अमृतकाल है और भारत के लिए तरक्की की राह पर फर्राटा भरने का यही सही समय है। पूरी युवा पीढ़ी इस समय अपनी ऊर्जा के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिए तैयार है। आजादी मिलने के समय जिस तरह युवा जोश ने देश को आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह अब युवाओं का लक्ष्य और संकल्प एक ही होना चाहिए कि- ‘विकसित देश कैसे बनेगा भारत’। ऐसा क्या करें कि भारत विकसित बनने के अपने मार्ग में तेजी से आगे बढ़े और इसके लिए देश की युवाओं का ऊर्जा को ऐसे ही लक्ष्य के लिए चैनलाइज करना है। देश की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर्स से भी पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के साथ शिक्षकों को भी ‘विकसित भारत @ 2047’ के लक्ष्य में योगदान देने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स यानी अपने दायरे से बाहर जाकर सोचना होगा।
मौके पर डॉ. एस एन अधिकारी, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ. आर के एस चौधरी, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. पी पी सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. राजेश कुमार यादव एवं दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan