देवघर: श्री संत बलदेव के 66वें जयंती समारोह का पहला दिन कल
महिला विकास मंडल एवं सतसंग भवन में 13 और 14 दिसंबर को मनाई जाने वाली श्री संत बलदेव के 66वें जयंती समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिसके लिए आयोजकों द्वारा आज अंतिम बैठक कर कल आयोजित होने वाले कार्यकर्मों की रुपरेखा तैयार की गई।
आज अंतिम बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि 2 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन कल दिनांक 13.12.2023 को प्रातः 9 बजे से मधुर भजन गायन, कीर्तन का आयोजन सुबोध कुमार ‘सूरदास’ एवं उपस्थित भाई -बहनें द्वारा किया जायेगा।
अपराह्न 3 बजे से मानस मुक्ता यशोमति जी एवं संत अंगद स्वामी द्वारा सतसंग-प्रवचन किया जायेगा। वहीं संध्या 7 बजे से बाहर से आये हुए भक्तों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन और रात्रि जागरण किया जायेगा।
इस दौरान विशेष आमंत्रित के रूप में श्री श्याम कीर्तन मंडल, देवघर के भजन गायक इत्यादि की उपस्थिति रहेगी।
आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती रीता बथवाल, प्रमिला बाजला, सरला अग्रवाल, रूपा छावछरिया, सीता बथवाल, रेणु सिंहानिया, किरण रूंगटा, संगीता शर्मा, सुमित्रा ड्रोलिया, लक्ष्मी खोवाला,
मुन्नी देवी, रेखा खेमानी, सुमिया बाई, रमा दायमा, पुष्पा शर्मा, सुमन बाजला, नैंसी, किसनी बाई सहित अनेक सदस्याएं लगी हुई हैं।