देवघर: डीएवी, भण्डारकोला में एम्स के डाक्टरों ने हृदयाघात से बचाव का ट्रेनिंग दिया
एम्स, देवघर के डायरेक्टर डा. सौरभ वार्ष्णेय के मार्ग निर्देशन, सीपीआर के प्रोजेक्ट लीड डा० मनुज कुमार सरकार और विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार के सहयोग से गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भण्डारकोला में कलास 8 से 12 तक के लगभग 2000 बच्चों, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सीपीअर ( कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन ) की ट्रेनिंग दी गई। यह कार्यक्रम एम्स एवं अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। डॉ सुभ्रा डे, डॉ अथिरा बी, डा.सी वसंथ के साथ नर्सिंग ऑफिसर की टीम ने हृदयाघात या सांस रुकने की स्थिति में कृत्रिम वेंटीलेशन की प्रक्रिया को सिखाया। डाक्टरों ने बताया कि हृदयाघात की स्थिति में समाज के लोगों को जीवन रक्षक प्रणाली कार्यक्रम की जानकारी देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसके जरिए हम जीवन रक्षक राष्ट्र का निर्माण करने के लिए संकल्पित हैं।
विद्यालय के प्राचार्य डा. विजय कुमार ने कहा कि कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने की स्थिति में व्यक्ति के जान को बचाने के लिए बच्चों को इस तरह की जानकारी अति आवश्यक है। उन्होंने एम्स देवघर की टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में डाक्टरों के अलावा एम्स से आए हुए नीतू कुमारी, छोटू राम पिपारा,प्रेरणा रावत , दीपशिखा चटर्जी, लकेश्वरी, साव,नवेन्दू सेन और विद्या लय के शिक्षक-शिक्षिका और शिक्षकेत्तर कर्मचारी विशेष तौर पर मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।