देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: बाबा बलदेव दास के 2 दिवसीय जयंती समारोह का पहला दिन

बाबा बलदेव दास के 66वें जयंती पर 2 दिवसीय समारोह के पहले दिन आज दिनांक 13.12.2023 को महिला विकास मंडल एवं सतसंग भवन में प्रातः 8 बजे पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।

बाबा बलदेव दास

तत्पश्चात 10 बजे से भजन-कीर्तन प्रारंभ हुआ जो दोपहर 1 बजे तक चला। इस दौरान संतोष केशरी, श्रीमती रमा दायमा, रेखा खेमानी, प्रमिला बाजला, बिन्दु शर्मा, सुबोध कुमार, मुन्नी देवी इत्यादि ने मधुर भजनों की प्रस्तुति की। अपराह्न 3 बजे से सतसंग-प्रवचन हुए जिसमें मानस मुक्ता यशोमति जी एवं संत अंगद जी महाराज द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे।

बाबा के दरबार में दीपक जलाते भक्त

संध्या 7 बजे से रात्रि जागरण प्रारंभ हुआ जिसमें बाहर से आये हुए भक्तों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गई। कल समारोह के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार 14.12.2023 को प्रातः 8 बजे से बाबा-मैया का पूजन होगा। अपराह्न 3 बजे से सामुहिक गीता पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।

रात्रि जागरण में मैया-बाबा के भजन गाते हुए संतोष केशरी, नम्रता बथवाल, रमा दायमा, राकेश सिंहानिया, प्रमिला बाजला, उर्मिला बाजला, किरण रूंगटा, रीता बथवाल, सीता बथवाल, नैन्सी, सुमन बाजला, संगीता शर्मा, लक्ष्मी खोवाला, संजय बाजला, रेखा खेमानी, नीलम झा के साथ बाबा के अन्य भक्त


    कार्यक्रम में लखनऊ से संजय अग्रवाल,  कोलकाता से मनीष बंका, अंशु बंका, विजय शर्मा, गिरीडीह से पुष्पा शर्मा सहित अन्य स्थानों से बाबा के भक्तों का आगमन हुआ है । कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल की सभी सदस्याएं पूर्ण मनोयोग से लगी हुई हैं।