देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डॉ. एन. डी. मिश्रा के प्रयास से मगडीहा गांव की दो महिलाओं का कराया गया परिवार नियोजन का ऑपरेशन


हम दो-हमारे दो.. छोटा परिवार-सुखी परिवार.. छोटा परिवार- सुख का आधार.. के अलावे एक और स्लोगन ‘डॉ. एन. डी. मिश्रा की बात नहीं मानोगे – तो माटी (मिट्टी) हपकोगे (खाओगे).. कभी सोनारायठाडी के मगडीहा पंचायत के लोगों की जुबान पर चढकर बोला करता था, आज भी उस स्लोगन की अनुगूंज मगडीहा पंचायत में यदा-कदा सुनाई पड़ती है। हालांकि वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन के डॉ. एन. डी. मिश्रा के प्रयास से मुस्लिम बहुल गांव मगडीहा में शत प्रतिशत योग्य महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन एक वर्ष पूर्व ही हो चुका है। आज भी इस साधारण कद काठी के इंसान डॉ. एन.डी. मिश्रा के व्यक्तित्व का चमत्कारिक करिश्मा मुस्लिम बहुल मगडीहा गांव में देखने को मिलता है। इसी करिश्मा का प्रतिफल आज देखने को मिला।

गत दिनों मगडीहा पंचायत के जमीरउद्दीन अंसारी व एनुल मियां के प्रयास से दो और महिला ने डॉ. एन. डी. मिश्रा को फोन कर परिवार नियोजन करवाने की बात कही। डॉ. मिश्रा ने तुरंत सारी व्यवस्था करा कर उन दोनों को न सिर्फ डॉ नेहा प्रिया के यहां मुफ्त में ऑपरेशन करवाया बल्कि उन्हें दवाई, पौष्टिक भोजन विटामिन आदि पर खर्च करने के लिए ग्यारह-ग्यारह हजार रूपया भी दिया। साथ ही जब तक बच्चे पांच साल तक नहीं हो जाता है तब तक उनके देखभाल का जिम्मा भी लिया।