कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में फिट इंडिया अभियान चलाया गया

पी वी एस एस डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया , कोडरमा में सीबीएसई के निर्देशानुसार ‘ फिट इंडिया वीक ‘ अभियान चलाया गया |फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य रोज़मर्रा की जीवन शैली में बदलाव लाकर शारीरिक रूप से सक्रिय होना तथा व्यायाम व योगा के माध्यम से स्वयं को फिट रखना है।
इस अभियान का लक्ष्य देशवासियों को फिट रखना तथा देशज खेलों को बढ़ावा देना है।
फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत इन सात दिनों में हमारे विद्यालय में प्रत्येक दिन बच्चों ने अलग -अलग खेल प्रतियोगिताओं में पूरे हर्षोल्लास से भाग लिया ।सर्वप्रथम कक्षा आठवीं की प्रीति कुमारी ने शिक्षकों तथा छात्रों को फिटनेश की शपथ दिलाई । इसके बाद कक्षा दशम की स्मृति काजल, रागिनी बर्गवे तथा शायंतिका मोदी ने फिट इंडिया अभियान में खेल के महत्त्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के खेल शिक्षक उज्ज्वल घोष ने बच्चों से खेल तथा स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे जिसका उत्तर देकर बच्चों ने अपने ज्ञान का परिचय दिया।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन भी हुआ जिसमें कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों के बीच टॉफी रेस , हिट द टारगेट , फ्रॉग रेस , बलून रेस , सैक रेस तथा डॉजबॉल का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बड़े ही उत्साह व जोश से भाग लिया ।
कक्षा तीसरी से नवीं तक के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग , श्लोगन राइटिंग तथा निबंध लेखन में भाग लिया।


कक्षा आठवीं तथा नवीं के बच्चों के बीच कबड्डी मैच हुआ ।
इन सात दिनों तक बच्चों ने पढ़ाई के साथ -साथ योगाभ्यास तथा खेल-कूद की मदद से स्वयं को फिट रखना सीखा।
इस कार्यक्रम पर अपना मंतव्य प्रकट करते हुए तथा बच्चों को फिट रहने हेतु अपना सुझाव देते हुए विद्यालय के मार्गदर्शक प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि फिटनेस केवल एक शब्द नहीं है बल्कि यह एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आवश्यक स्तंभ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, स्वास्थ्य सिर्फ रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति ही नहीं बल्कि एक पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक खुशहाली की स्थिति होती है। एक स्वस्थ व्यक्ति रोजमर्रा की गतिविधियों से निपटने के लिए और किसी भी परिवेश के मुताबिक अपने – आप को ढालने में सक्षम होता हैं। हिंदी में एक कहावत प्रचलित हैं – पहला सुख निरोगी काया | अतः इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए भारत में फीट इंडिया मूवमेंट की नींव रखी गई |फिट इंडिया तभी सफल होगा जब यह जन आंदोलन बनेगा । हमें उत्प्रेरक की भूमिका निभानी होगी ताकि हमारा राष्ट्र फिटनेस और आरोग्य के रास्ते आगे जा सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनने का श्रेय हमारे विद्यालय के सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह, खेल शिक्षक उज्ज्वल घोष, अनिल कुमार तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं को जाता है।