देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई पुण्यतिथि

कांग्रेस कार्यालय में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में सभी उपस्थित कांग्रेस जनों ने पटेल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की स्वतंत्रता के प्रमुख वास्तुकारों और अभिभावकों में से एक थे और देश की स्वतंत्रता को मजबूत करने में उनका योगदान अद्वितीय है।उनकी महानतम देन थी बहु धर्मीय तथा बहु संस्कृति वाली 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना।

जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने उन्हें याद करते हुए कहा कि एकता के पुजारी को आज उन्हें याद करते हैं,पर उनकी उक्ति को भूला कर। उनका कहना था कि जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता। अतः जात-पांत और ऊंच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए। परन्तु आज एक तरफ सबसे ऊॅंचा उनका स्टेच्यू बनाया जाता है, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का नाम देकर उन्हें पूजते हैं। पर देश में केंद्र की सरकार नफरत फैला कर धर्म के नाम पर लड़ाने और बांटने का काम कर रही है। आज पटेल के सपनों का हिंदुस्तान में एकता एवं अखंडता के बजाय भिन्नता एवं खंडता का माहौल तैयार कर दिया है। देश में सभी नागरिक स्वतन्त्रता एवं समानता के साथ रह सकें यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, कुमार विनायक, मकसूद आलम, मो सिराजुद्दीन, राहुल राज, युवा कांग्रेस के मिथिलेश कुमार सिंह, भैरव सिंह आदि मौजूद थे।