देवघर: डीएवी भण्डारकोला के स्नेहिल आनंद ने इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलिंपिआड के लिए क्वालीफाई किया
डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला के दशम वर्ग का छात्र स्नेहिल आनंद ने इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलिंपिआड के लिए क्वालीफाई कर विद्यालय का नाम रौशन किया। दिनांक 29 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। स्नेहिल का क्रमांक Jh15111196था। पूरे झारखण्ड से केवल 32 बच्चों का चयन कटेगरी ए में हुआ। ज्ञात हो कि डॉ जे के सिंह और विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अपूर्व आनंद ने स्नेहिल की तैयारी में अहम् भूमिका निभाई। अगली परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी।
प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने स्नेहिल को बधाई दिया और कहा कि मैंने इस विद्यालय में आरएमओ ट्रेनिंग को प्राथमिकता दिया और लगातार इसके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की। जिसका फल अब देखने को मिल रहा है। मैं आशा करता हूँ कि आने वाले समय में स्नेहिल आनंद और अन्य विद्यार्थी भी विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
इसकी जानकारी विद्यालय के आरएमओ कोऑर्डिनेटर प्रसून दासगुप्ता और मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी ।