दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सत्र संपन्न

दुमका: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सा पदाधिकारियों के दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन शनिवार को राजधानी रांची से आए हुए प्रशिक्षक डॉ गौतम कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजेश कुमार वर्मा , डेमियन फाउंडेशन के क्षेत्रीय कॉर्डिनेटर बलराम महतो ने विभिन्न प्रखंडों से आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को परफेक्ट डायग्नोसिस मैथर्ड के बारे में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ नीरज कुमार, डॉ गौरव भीम मुर्मू, डॉ रमण कुमार गुप्ता, डॉ दुर्गेश कुमार मिश्रा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ पुष्पा मरांडी, डॉ हरप्रसाद मुखर्जी, डॉ मोनिका,डॉ हीरालाल मंडल, डॉ बिकास कुमार,डॉ संजय कुमार, डॉ शशिकांत, डॉ सृष्टि श्री, डॉ वनिता मरांडी, डॉ मानसी सुप्रिया, डॉ बानी विनायक, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ कुंदन कुमार सिंह, डॉ भूपेश कुमार राय उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan