देवघर: डिवाईन पब्लिक स्कूल में मनाया गया विजय उत्सव
जसीडीह के कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय देवघर स्कूल ओलंपिक गेम्स में सबसे अधिक कुल 50 पदकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनने की खुशी को डिवाईन पब्लिक स्कूल देवघर ने भव्य तरीके से उत्साह पूर्वक मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील खवाड़े, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार एवं रीता चौरसिया उपस्थित थे जिसने ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों के रूप में आशीष झा, नवीन शर्मा, विजय प्रताप सनातन, आलोक कुमार, संजय मालवीय इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया। खेल प्रशिक्षक प्रवीर कुमार राय व अश्विनी ठाकुर को भी पुरस्कार के रूप में चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला खेल पदाधिकारी श्री कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों का प्रदर्शन खेल के प्रति सराहनीय है और इसे और अधिक प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। जिससे बच्चे भविष्य में राज्य स्तर पर और अधिक पदक प्राप्त कर सकें।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि वे बच्चों को खेल के लिए और अधिक समय दें ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अधिक समय मिल सके।
मुख्य अतिथि सुनील खवाड़े ने इस पल को अविस्मरणीय बताते हुए विद्यालय को शुभकामनाएँ दीं। रीता चौरसिया ने विद्यालय के निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दीं। विजय प्रताप सनातन ने शिक्षा के साथ ही खेल जगत में भी आगे बढ़ने की कामना के साथ विद्यालय को इस जीत की शुभकामनाएँ दीं। आशीष झा ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा है कि डिवाईन पब्लिक स्कूल खेल के प्रति काफी जागरूक है और मैं यह कामना करता हूँ कि विद्यालय प्रति वर्ष राज्य और जिला स्तर पर आयोजित खेलों में अपना प्रदर्शन कर और अधिक पदक प्राप्त करे। नवीन कुमार शर्मा ने विद्यालय को इस जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति ममता किरण ने कार्यक्रम के अन्त में सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि विद्यालय में आयोजित विजय उत्सव के इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति ने छात्रों के उत्साह को बढ़ाने के साथ ही नये खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम किया है। छात्रों को उनके इस भव्य जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।