कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी के बच्चों ने बनाया इको फ्रेंडली बुके

पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया, कोडरमा में पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत कक्षा एलकेजी से कक्षा नवम तक के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएँ हुई ।
जिसके अंतर्गत कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही प्यारे – प्‍यारे व मनमोहक शिल्प कला से क्रिसमस ट्री, स्टार, सेन्टा, क्रिसमस कार्ड व कैप एवं स्नो हाउस बनाकर सबों को मोहित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी, पुनित कुमार महतो, वाणी गुप्ता, मयंक राज, सुहानी गुप्ता एवं आर्या अर्णव रहे। दूसरे स्थान पर प्रीत राज, तेजस मांझी, प्रणव सिन्हा, अनमोल वर्णवाल, सनिध्या सांची एवं संगिनी मोदी रहीं। वहीं तीसरा स्थान समाइरा कुमारी, दीपशिखा, विवान सिंह व क्षितिज पांडे ने प्राप्त किया ।
कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के बच्चों ने तरह – तरह के फोटो फ्रेम तथा फोटो एलबम में विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को सुंदर व सुव्यवस्थित रूप से सजा कर निर्णायक को मोहित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रामा कृष्णा सदन की सिद्धि आर्या, परीधि कुमारी, तन्मय सिंह एवं ऋषि राज रहें तो दूसरा स्थान दयानंद सदन के श्रेयांश कुमार, राजा राममोहन राय सदन की आरोही गुप्ता, रामकृष्ण सदन की अहाना शाह एवं विवेकानंद सदन की आर्या कुमारी ने प्राप्त किया ।


कक्षा छठी से कक्षा नवीं तक के बच्चों के बीच इको फ्रेन्डली फ्लावर बुके बनाने की प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रत्येक सदन के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कला को प्रदर्शित किया। बच्चों ने कागज के फूल बनाकर और उन्हें सुंदर गुलदस्ते में सजाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। बच्चों द्वारा बनाए गए असली फूलों के गुलदस्ते ने प्रतियोगिता में अतिरिक्त आकर्षण बढ़ा दिया तथा अपने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली सामान का प्रयोग किया।बच्चों की मेहनत को खूब सराहा गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेकानंद सदन की नैनसी कुमारी व उज्जेशा मंडल को मिला तो द्वितीय स्थान राजा राम मोदन राय सदन की साक्षी राज एवं साक्षी सुमन ने प्राप्त किया । तीसरा स्थान रामा कृष्णा सदन की विजेता वर्णवाल एवं एपिल सवइयाँ एवं दयानंद सदन की अनवेषा राउत एवं अतिशा वर्णवाल को संयुक्त रूप से मिला । इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका मुकेश कुमारी , मुहम्मद अली एवं वीणा कुमारी ने निभाई | विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों के शिल्प कला की तारीफ़ करते हुए कहा कि कला एक जागरूक , संवेदनशील समाज के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।कला और शिल्प में अभिरूचि रखने वाले छात्र समस्याओं के हल तलाश करने में अधिक कुशाग्र होते हैं, वहीं उनके अंदर विचारों के आदान-प्रदान के साथ उसकी अभिव्यक्ति क्षमता मुखर होती है । अनुशासन, आत्मसम्मान, व्यवस्थापन सहित अनेक गुण उसमेंं विकसित होते हैं, जिससे उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। कला-शिल्प से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बच्चों को दिशा -निर्देशित करने में महत्त्वपूर्ण रूप से सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह, महज़बीं प्रवीण, संध्या कुमारी, शिल्पी गुप्ता, कृति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, वंदना दुबे एवं रिया शर्मा का योगदान है।