परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों से अपील
गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्राचार्य सह सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ विजय कुमार ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के सातवें संस्करण में सभी छात्र-छात्राओं से भाग लेने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना पंजीकरण 12 जनवरी तक कर लें।
विदित हो की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम -2024, सातवां संस्करण है जिसमें छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने की कला तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीधा संवाद करने का मौका प्राप्त होता है l परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक अनोखा कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत वर्ष 2018 से की गई है और इसमें देश के प्रधानमंत्री परीक्षा से पूर्व छात्रों, शिक्षकों एवं उनके माता-पिता से रूबरू होते हैं तथा परीक्षा भय मुक्त होकर तनाव रहित माहौल में देने का गुरु मंत्र देते हैं। विदित हो कि यह कार्यक्रम हर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए लाभप्रद होता है और छात्र तरह-तरह के प्रश्न आदि कर अपने झिझक को दूर कर सकते हैं।
सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ विजय कुमार ने इसी उद्देश्य से संथाल परगना परिक्षेत्र के देवघर, पाकुड़, दुमका, गोड्डा साहेबगंज जिले के सभी परीक्षार्थियों से जो वर्ष 2024 की सीबीएसई की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा कर इस अनोखे कार्यक्रम में भाग ले कर लाभान्वित हों । उन्होंने सभी परीक्षार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना भी की।
👍🙏🏻
I want to participate
I am very excited about this
This year is good for us because our class teacher was perfect