देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: फाउंडेशन विद फन, ए प्ले स्कूल ने मनाया विद्यालय का 13वां वार्षिकोत्सव


आज फाउंडेशन विद फन, ए प्ले स्कूल का तेरहवा वार्षिक उत्सव बॉमपास टाउन स्थित राज कुमारी विला में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एसडीएम देवघर दीपांकर चौधरी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर बच्चों द्वारा गणेश वंदना की अनुपम प्रस्तुति की गई। इसके बाद कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण स्कूल की निर्देशिका अर्पणा सिन्हा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अर्पणा सिन्हा ने बताया की किस तरह कोविड के बाद इस प्ले स्कूल ने पुनः शुरुआत किया। साथ ही उन्होंने इस प्ले स्कूल की शिक्षण पद्धति पर भी प्रकाश डाला।
विगत वर्ष इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त किए हुए पहले बैच के कुछ बच्चे,10th की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की उन्हे सम्मानित क्या गया।इसके बाद स्वागत नृत्य और कुछ पुराने और नए गानों के सम्मिश्रण वाला मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।फिर बारी आई कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्र छात्राओं का अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रैंप वॉक ।जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।फिर मम्मी और बच्चे का एक सम्मिलित नृत्य प्रस्तुत किया गया जो की बेहद रुचिकर प्रस्तुति हुई।फिर अत्यंत छोटे बच्चों ने व्हील्स ऑन द बस ….तथा ब्राजील…. पे एक्शन किया।फिर बारी आई save water के संदेश के साथ एक प्रस्तुति जिसे छोटे छोटे बच्चों ने काफी अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया।इसके बाद सोशल मीडिया के साईड इफेक्टस पर आधारित एक skit को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया । पुरस्कार वितरण के अंतर्गत बच्चों को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया गया ।विद्यालय की छात्रा मेघना कांत ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड प्राप्त किया और बेस्ट अटेंडेंस अवार्ड अर्श झा को मिला ।साथ ही लगातार तेरह वर्षों के साथ और पूर्ण समर्पण एवम सहयोग के लिए शिक्षिका सुनीता मंडल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।और सारी शिक्षिकाओं की नृत्य प्रस्तुति ढोल बाजे…और गुलाबी शरारा पर हुई जिसे सबने बहुत सराहा।
अंत में ऐश्वर्या सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अर्चना सिन्हा एवम ऐश्वर्या सिन्हा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे बीरेंद्र सिंह, Dr.मंजू बैंकर , डिवाइन पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ममता किरण, किड्विज प्ले स्कूल की डायरेक्टर ज्ञानी मिश्रा, मैत्रेय किड्स स्कूल की डायरेक्टर विनीता मिश्रा, डॉक्टर चेतना भारती ,गुरुकुल की डॉ एकता रानी और रवि सर एवं रीता चौरसिया के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के सफल अयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाओं सुनीता मंडल, रिया , तमन्ना तथा विद्यालय प्रबंधन की सौम्या सिन्हा , अर्चना सिन्हा , मनमथ सिन्हा, धनराज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।